मुरादाबाद: मुरादाबाद की छजलैट पुलिस ने रविवार एक ऐसे गिरोह का पदार्फाश किया है, जिन्होंने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देकर आतंक मचा रखा था. यह गिरोह महिलाओं द्वारा चलाया जा रहा था, जिसमें दो पुरुष और पांच महिलाएं तय रणनीति के तहत प्लान बनाते और वारदात को अंजाम देते थे.


मुरादाबाद की छजलैट पुलिस ने रविवार एक ऐसे गिरोह का पदार्फाश किया है, जिन्होंने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देकर आतंक मचा रखा था. यह गिरोह महिलाओं द्वारा चलाया जा रहा था, जिसमें दो पुरुष और पांच महिलाएं तय रणनीति के तहत प्लान बनाते और वारदात को अंजाम देते थे.


यह गिरोह मूलत: सर्राफ को अपना निशाना बनाते थे. इनका खुलासा तब हुआ जब यह लखीमपुर जिले से मुरादाबाद की सीमा में आ रहे थे. कांठ रोड पर पुलिस चेकिंग देख यह गिरोह अपनी कार मोड़कर भागने की फिराक में थे, तभी पुलिस को शक हुआ.



उप निरीक्षक राजीव कुमार और उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के सहारे इनकी कार रोक कर उसकी तलाशी की गई, जहां सोने और चांदी के आभूषण बरामद हुए. कड़ाई से पूछताछ में इन्होंने खुद को लखीमपुर खीरी जनपद का रहने वाला बताया. साथ ही कई आपराधिक मामले का खुलासा किया.


पुलिस अधीक्षक देहात उदयशंकर सिंह के मुताबिक इस अंतर्राज्यीय गैंग में महिला एवं पुरुष मिलकर घटना को अंजाम देते थे. यह गैंग जनपद लखीमपुर खीरी से संचालित होता था. यह कार से चलकर प्रदेश के कई जिलों, शहरों और कस्बों में घटनाओं को अंजाम देते थे.


इस गिरोह में प्रीतम पहले ऐसी दुकान की रेकी करता था, जहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा ना लगा हो और अपने साथी महिलाओं को उस दुकान के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराकर चोरी करने के लिए भेजता था. गैंग में शामिल अन्य महिलाएं उस दुकान पर जाकर अलग-अलग खरीदारी करने के बहाने सामान देखती हैं और उसी दौरान दुकानदार का ध्यान भटकाकर सामान चोरी कर लेती थीं.


पुलिस ने इस दौरान इस गिरोह में जनपद लखीमपुर खीरी के रहने वाले आजाद पुत्र नसीरुद्दीन, प्रीतम पुत्र तेजी, दुर्गा उर्फ संजना, मोहिनी, अनीता, दोसा और कमला देवी को सोने और चांदी चांदी के आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन और एक कार टाटा विस्टा यूपी 21-एबी-6204 बरामद की गई है.